रायबरेली में समलैंगिक विवाह का सनसनीखेज मामला आया सामने आपस में विवाह रचायेंगी दो युवतियां लुधियाना में प्यार चढ़ा परवान एक युवती को लेकर भाग आई दूसरी युवती जिले में बना चर्चा का विषय

0
Spread the love

रायबरेली में समलैंगिक विवाह का सनसनीखेज मामला आया सामने आपस में विवाह रचायेंगी दो युवतियां

 

लुधियाना में प्यार चढ़ा परवान एक युवती को लेकर भाग आई दूसरी युवती जिले में बना चर्चा का विषय

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

रचनात्मक फोटो

रायबरेली। जिले में समलैंगिक विवाह का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पंजाब राज्य के लुधियाना में एक फैक्ट्री में काम के दौरान दो युवतियों को आपस में प्रेम प्रसंग हो गया और प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों युवतियों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली। फिर क्या था एक युवती अपने साथ वहां की दूसरी युवती को लेकर अपने गांव भाग आई। बताया जा रहा है कि दोनों की साथ जीने मरने की हसरत जल्द ही सच साबित होने जा रही है। दोनों युवतियां शहर के एक मंदिर में एक दूसरे के गले में माला पहनाकर शादी कर पति-पत्नी बन सकती हैं। इस समलैंगिक शादी की चर्चा जोरों पर है। दरअसल पूरा मामला जिले के भदोखर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां एक गांव की युवती काम के सिलसिले में लुधियाना गई थी। इस दौरान साथ में ही काम करने वाली युवती से नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों का प्यार इतना गहरा गया कि एक साथ जीने मरने के लिए राजी हो गए। मामला बढ़ता देख भदोखर क्षेत्र की रहने वाली युवती दूसरी युवती को अपने यहां ले आई। समलैंगिक विवाह को लेकर जहां युवती के परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे है। वहीं स्थानीय पुलिस भी कुछ नही बोल रही है। जबकि गांव वालों ने इस तरीके की शादी को लेकर नाराजगी जताई है। खबर है कि वह दिन दूर नहीं जब दोनों युवतियां एक दूसरे की हमसफर बन जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.