
बदायूं में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। जहर खाने वाले युवक के बाद युवती की भी मौत हो गई। बताया जा रहा कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि युवक के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया था


बदायूं में वीडियो कॉलिंग पर बात करने के दौरान विषाक्त पदार्थ खाने वाले युवक के बाद युवती ने भी सोमवार सुबह उपचार के दौरान बरेली में दम तोड़ दिया। उसके शव का वहीं पोस्टमार्टम कराया गया। युवती के परिवार वालों का कहना है कि अगर युवक के परिवार वाले तैयार होते तो वह शादी भी कर देते, लेकिन वह उनकी क्षमता से ज्यादा दहेज मांग रहे थे, जिससे वह शादी नहीं कर सके और युवक-युवती ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इलाके में चर्चा है कि युवक और युवती एक-दूसरे प्यार करते थे। दोनों शादी करना चाहते थे। इस बीच युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया था।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ग्राम कुरऊ निवासी अभिषेक पटेल और शहर के नजदीकी गांव नगला शर्की निवासी शिवानी पटेल ने रविवार दोपहर वीडियो कॉलिंग पर बात करते-करते विषाक्त पदार्थ खा लिया था। दोनों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
शाम के समय युवक की मौत हो गई थी। उसके परिवार वाले शव को अपने घर ले गए थे। तब उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी थी। इधर, हालत देखकर परिवार वाले शिवानी को बरेली ले गए थे। उन्होंने उसको बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। रातभर उसका वेंटीलेटर पर उपचार चला। सोमवार सुबह करीब नौ बजे युवती की मौत हो गई।
आरोप: युवक के घरवालों ने किया था शादी से इनकार
दोपहर करीब तीन बजे उसके शव का बरेली में पोस्टमार्टम कराया गया। फिर शाम को लालपुल शमशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह युवती की मर्जी के खिलाफ नहीं थे, लेकिन युवक के ही परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया था।
आरोप है कि अभिषेक के घरवाले उनकी क्षमता से ज्यादा दहेज मांग रहे थे। इससे उन्होंने युवती का दूसरी जगह रिश्ता तय कर दिया। इस वजह से दोनों युवक-युवती ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसमें जांच के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।