
बरेली: बांग्लादेश के हालात पर टिप्पणी पहुंचा सकती है जेल, जानिए रामपुर के युवक के साथ क्या हुआ…


बरेली, उपभोक्ता खबर। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद भारत में भी सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जाने अंजाने की गईं इस तरह की प्रतिक्रियाएं आपको जेल भी पहुंचा सकती हैं। ऐसा ही एक मामला बरेली जिले का है, सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के हालात पर भारत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रामपुर के युवक को गुरुवार को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल बांग्लादेश में तख्तापलट को लेकर पैथालाजी लैब संचालक ने टिप्पणी की थी। बुधवार को उसने अपने वाट्सएप स्टेटस पर लिखा-‘ श्रीलंका हो गया, बांग्लादेश हो गया, अब भारत का नंबर है। आठ हजार करोड़ का हवाई जहाज वैसे तैयार है। झोला भी तैयार है। अंधभक्तों डरा नहीं रहा हूं। आगाह कर रहा हूं। बांग्लादेश में तो छात्र परेशान थे…।” युवक की इस टिप्पणी के बाद हिंदू संगठन के लोग सक्रिए हुए और पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद गुरुवार को अफसार निवासी ग्राम मिलक थाना शाहबाद जिला रामपुर को कस्बा सिरौली में शेखू मियां की कोठी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सांप्रदायिक माहौल एवं सद्भाव बिगाड़ने, आइटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।