Bareilly Metro: बरेली में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, सर्वे पूरा, पहले चरण में बनेगा 22 KM कॉरिडोर

0
Spread the love

Bareilly Metro: बरेली में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, सर्वे पूरा, पहले चरण में बनेगा 22 KM कॉरिडोर

Bareilly Metro Project: (उपभोक्ता खबर )बरेली के लोगों को योगी सरकार बहुत बड़ी सौगात देने जा रही है. योगी सरकार जल्द ही बरेली में मेट्रो दौड़ाने की तैयारी कर रही है. बरेली में मेट्रो का सर्वे पूरा हो चुका है. 6000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से 22 किलोमीटर का मेट्रो कॉरिडोर बनकर तैयार होगा. बरेली विकास प्राधिकरण बरेली में मेट्रो चलाने के लिए लगातार प्रयासरत है. राइट्स ने सर्वे पूरा कर लिया है.बीडीए उपाध्यक्ष मनीकंडन ए ने बताया कि, बरेली के लोगो को जल्द ही मेट्रो की सुविधा मिलेगी. बरेली की जनता को जाम से निजात दिलाने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा इसका सर्वे भी पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस (राइट्स) ने अपनी रिपोर्ट बरेली विकास प्रकरण को सौंप दी है.

राइट्स ने मेट्रो संचालन के लिए जताई सहमति

राइट्स ने अध्ययन रिपोर्ट में मेट्रो के संचालन पर भी सहमति जताई है. प्रमुख चौराहों पर मेट्रो स्टेशन बनेंगे इसकी जानकारी दी गई है. राइट्स ने अपनी रिपोर्ट में तकनीकी, आर्थिक परिवहन, सामाजिक व अन्य पहलुओं को रखने के बाद लाइट मेट्रो और मेट्रो परियोजना वाले रूट के मिट्टी के परीक्षण भी लिए हैं. सर्वे रिपोर्ट में 2031 की जनसंख्या के आधार पर 22 किलोमीटर कॉरिडोर बनाने की सहमति दी है.

बीडीए उपाध्यक्ष मनीकंडन ए ने बताया कि कमिश्नर की अध्यक्षता वाली कमेटी के समक्ष राइट्स की रिपोर्ट रखी जाएगी. जिसके बाद डीपीआर तैयार की जायेगी. रेलवे जंक्शन, चौकी चौराहा, सैटलाइट बस स्टैंड, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, फन सिटी, बैरियर टू तिराहा, दूसरे रूट में चौकी चौराहा, पटेल चौक, कुतुबखाना चौराहा, कोहाड़ापीर, आदिनाथ तिराहा होते हुए बैरियर टू तिराहा तक मेट्रो चलाई जाएगी. इस परियोजना में करीब 6000 करोड रुपए की अनुमानित लागत तय की गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.