जय अम्बे फास्ट फूड कार्नर के फ्राई राईस में परोसा गया कीड़ा वीडियो बनाने वाले पर दर्ज कराया मुकदमा

0
Spread the love

जय अम्बे फास्ट फूड कार्नर के फ्राई राईस में परोसा गया कीड़ा वीडियो बनाने वाले पर दर्ज कराया मुकदमा

अपनी करतूतों से बचने के लिए दुकानदार ने युवकों पर वसूली का लगाया आरोप घंटों चला ड्रामा

सलोन कस्बा में संचालित है जय अम्बे फास्ट फूड कार्नर ऊंचाहार थाना क्षेत्र के थे ग्राहक

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

सलोन/ रायबरेली। खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही से सलोन कस्बा क्षेत्र में संचालित मिष्ठान व फास्ट फूड कार्नरों में दुकानदार कम समय में ज्यादा रुपए कमाने की चाहत के चलते ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ करने में बिल्कुल नहीं चूक रहे हैं। यदि आपको जिले के सलोन कस्बा स्थित जय अंबे फास्ट फूड कॉर्नर में नास्ता करने के मूड में है तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि खाद्य सुरक्षा विभाग कि लापरवाही से मनबढ़ दुकानदार आपकी थाली में कीड़ा मकोड़ा भी परोस सकता है। और हां यदि आप वीडियो बनाएंगे तो वहां पर आपकों गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा में भी वांछित होना पड़ सकता है। विदित हो की शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। दरअसल ऊंचाहार थाना क्षेत्र निवासी तीन युवक को शनिवार की दोपहर सलोन कस्बा क्षेत्र स्थित जय अंबे फास्ट फूड कार्नर में नाश्ता करने जा पहुंचे। जहां पर फ्राई राइस में जहरीला कीड़ा दिखा तो युवकों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके तुरंत बाद झल्लाए दुकानदार ने युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया और कहा कि युवक पंद्रह हजार रुपए मुझसे पत्रकार बनकर वसूल लिये हलांकि 376/पास्को एक्ट/ 307 जैसे गम्भीर मामलों में फरियादियों से थाना के तीन दिन तक चक्कर कटवाने वाली सलोन पुलिस ने दुकानदार के रसूख में इस कदर दबी की आरोपों के बिना किसी सीसीटीवी फुटेज आदि जैसी पुख्ता साक्ष्य के युवकों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया। जिससे एक बार फिर से सलोन पुलिस की कार्यशैली कठघरे में खड़ी हो गई अब सवाल यह उठता है कि किसी कथित पत्रकार को दुकानदार ने पंद्रह हजार रुपए किस दबाव में दे दिया.? आखिर देने से पहले पुलिस को क्यूं नहीं बुलाया.? रुपए देने का वीडियो क्यूं नहीं बनाया.? फास्ट फूड कार्नर में मौजूद सीसीटीवी कैमरे में पंद्रह हजार रुपए लेने के वीडियो क्यूं नहीं बनें.? इन यक्ष प्रश्नों का उत्तर मिलना मील का पत्थर साबित हो रहा है। वहीं यदि जानकारों की मानें तो जय अम्बे फास्ट फूड कार्नर के संचालक ने अपनी करतूतों से बचने के लिए रसूख दिखाते हुए युवकों पर अनर्गल आरोप लगा दिया है अब देखना यह है की खाद्य सुरक्षा विभाग सेहत से खिलवाड़ करने वाले दुकानदार पर क्या कार्यवाही करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

वीडियो संज्ञान में आया जल्द होगी प्रभावी कार्यवाही – जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी

 

वहीं इस बाबत जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया की फ्राई राईस में कीड़े का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है जल्द ही जांच कर दुकानदार पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.