
49 वी वहिनी द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया


पीलीभीत में 49 वहिनी सत्य सीमा बल नगरिया कट में श्री शेर सिंह चौधरी कमांडर के मार्गदर्शन में हरिशंकर शिक्षक सेवा संस्था के माध्यम से 15 15 दिवसीय कंप्यूटर प्रतीक्षा का शुभारंभ किया गया इंस्पेक्टर डिग्री शांति राय द्वारा कराया गया इस अवसर पर सामान्य प्रभारी नगरिया कट इंस्पेक्टर डिग्री अतुल कुमार उत्तर प्रदेश और अन्य अधिकारी खेमचंद रामाशीष मेहता महेश कुमार और महिला कांस्टेबल सिमरनजीत कौर कृष्णा कुमारी उपस्थित रहे तथा हरिशंकर शिक्षा सेवा संस्था के प्रमुख श्रीमती लक्ष्मी शर्मा संचालक रत्नेश शर्मा शिक्षक रवि सूर्यवंशी सदस्य कौशल शर्मा व हरीश हरि बंदर सिंह मौजूद रहे ग्राम प्रधान प्रेमचंद वार्ड सदस्य चितरंजन दास भी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट मिल्टन कुमार