सहकारी प्रकोष्ठ का भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को पूर्ण समर्थन

0
Spread the love

सहकारी प्रकोष्ठ का भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को पूर्ण समर्थन

 

अब सहकारिता प्रकोष्ठ ने दिया दीपक बाली को समर्थन

बाली की चुनावी सुनामी में बह जाएंगे विरोधी दल÷ दीपक वाली

काशीपुर। (उपभोक्ता खबर) क्षेत्र के विकास को मद्देनजर रखते हुए स्पोर्ट्स संघ के बाद अब सहकारिता प्रकोष्ठ ने भी भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को अपना पूर्ण समर्थन दे दिया है और तन मन धन से चुनाव लड़ा कर उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया है। दिए गए इस समर्थन से विरोधी दलों के खेमो में तहलका मचा हुआ है वहीं भाजपा प्रत्याशी के खेमें में खुशी की लहर है।

टीआरसी गेस्ट हाउस में हुई बैठक में बाली का जोरदार स्वागत कर सहकारिता प्रकोष्ठ ने उन्हें अपना समर्थन दिया और कहा कि मोदी जी और धामी जी का विकास का जो विजन है उसे दीपक बाली ही पूरा कर सकते हैं। उनके पक्ष में हवा या आंधी नहीं बल्कि तूफान चल रहा है जिसमें सारे विरोधी दल साफ हो जाएंगे और जीत का झंडा केवल बाली जी ही फहराएंगे। किसान सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अंबिक चौधरी जगदीप सिंह मलकीत सिंह जसवीर सिंह सेनी बलकार सिंह भगत प्रधान एवं नरेंद्र सिंह सहित चारों सोसाइटियों के चेयरमनों ने अपने करीब 50 साथियों के साथ दीपक बाली को समर्थन देते हुए कहा कि वह अपने संसाधनों के साथ उन्हें समर्थन दे रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र में उनकी समितियों के करीब 5000 सदस्य हैं और उन सभी का वोट दीपक बाली को जाएगा जिसके चलते उनकी चुनावी सुनामी में विरोधी दल साफ हो जाएंगे।  बाली ने समर्थन देने पर सहकारिता प्रकोष्ठ का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ उन्होंने अपना समर्थन दिया है वह विकास के विजन को पूरा कर विश्वास को हमेशा कायम रखेंगे। प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने  बाली को फूल मालाओं से लाद दिया और हमारा मेयर कैसा हो दीपक बाली जैसा हो के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.