
तालाब में तैरता मिला अज्ञात युवक का शव सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा


रिपोर्ट, गौरव पांडे
फरीदपुर बरेली। (उपभोक्ता खब)र नवादा वन गांव में मंगलवार को एक तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शब मिलने से गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को तालाब से निकलवा कर पीएम के लिए बरेली भेज दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा बन में एक तालाब में ग्रामीणों को एक अज्ञात व्यक्ति का शब तैरता हुआ दिखाई दिया धीरे-धीरे पूरे गांव में इसकी चर्चा फैल गई सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण तालाब पर पहुंच गए। तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और तालाब से शब को निकलवाया गया। पुलिस ने काफी देर तक शब की सिनाकत करने का प्रयास किया मगर उसकी सिनाकत नहीं हो सकी। पुलिस का अनुमान है की जल्दी में ही डूबने से मौत हुई है उसके शब को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है। उसे मार कर यहां लाकर डाल गया या डूबने से उसकी मौत हुई है इसका अभी संशय बना हुआ है। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही पुलिस ने अज्ञात शब का पंचनामा भरकर पीएम के लिए बरेली भेज दिया।