नगर पालिका अध्यक्ष शराफत जारी वाले ने किया वृक्षारोपण 

0
Spread the love

नगर पालिका अध्यक्ष शराफत जारी वाले ने किया वृक्षारोपण

 

रिपोर्ट, गौरव पांडे

फरीदपुर बरेली। (उपभोक्ता खबर )देश में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाए जाने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग फरीदपुर के वन क्षेत्रा अधिकारी ऋषि ठाकुर के नेतृत्व में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमृत वन नहर कोठी के समीप राजमार्ग के किनारे नगर पालिका अध्यक्ष शराफत जारी वाले ने पीपल,बरगद, पाकड,जामुन,आंवला,राहतूत,कदम्ब के पौधो का वृक्षारोपण कर वन महोत्सव का शुभारम्भ किया। नगर पालिका अध्यक्ष शराफत जारी वाले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ ने कहा कि वन महोत्सव का उद्देश्य ही यही है कि हम सभी लोग कम से कम एक पेड़ या पौधा लगाएं ताकि आने वाली पीढियो को हम शुद्ध हवा दे सकें। वन क्षेत्राधिकार ऋषि ठाकुर ने कहा कि वृक्ष हमसे कुछ लेते नहीं है बल्कि हमें एक नया जीवन देते हैं पूरे देश में वन महोत्सव के जरिए विलुप्त हुए वनों को फिर से बनाए रखने के लिए बनीकारण अभियान शुरू किए गए हैं वन महोत्सव का त्यौहार पर्यावरण को बचाने के लिए एक सुंदर पहल है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शराफत जारी वाले, दिलीप कुमार,आदेश शुक्ला प्रधान लिपिक मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक,सुरजीत सिंह चौहान,दिलीप कुमार लिपिक,प्रदीप रूपेश,वनक्षेत्राधिकारी ऋषि ठाकुर,मनोज यादव उपवन क्षेत्रीय अधिकारी,विजय प्रकाश सिंह लोकेंद्र प्रताप सिंह,विक्रम चौधरी सहित वन विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.