
जमीनी विवाद को लेकर अधिवक्ता के बेटे के ऊपर जानलेवा हमला।


रिपोर्टर,आशुतोष मिश्रा
सलोन रायबरेली, जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी लोगों ने गुट बनाकर बैठे चार लोगों ने हनुमान मंदिर से पूजा कर निकल रहे अधिवक्ता के बेटे पर जानलेवा हमला हमलावरों ने लोहे की राड व धारदार हथियार से किया सर पर जानलेवा हमला वहीं घटना की सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची सलोन पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया घायल अवस्था में युवक को सलोन सीएचसी मैं कराया गया भर्ती सलोन कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा ममुनी गांव निवासी अधिवक्ता विनय त्रिपाठी का विपक्षी कुश त्रिपाठी, लव त्रिपाठी व उनके बेटे अनुपम और अनुभव से जमीनी विवाद चल रहा था अधिवक्ता विनय त्रिपाठी द्वारा सिविल कोर्ट रायबरेली में बाद दायर कर रखा है सोमवार को कोर्ट द्वारा विपक्षियों का सम्मन जारी हुआ था जिससे विपक्षीगढ़ खुन्नस सिखाए हुए विपक्षियों द्वारा मंगलवार को सुबह 9:00 बजे अधिवक्ता के बड़े लड़के अमित उर्फ पप्पू त्रिपाठी गांव के हनुमान मंदिर में पूजा करने गया था ग्रामीणों के मुताबिक पहले से घात लगाए बैठे लव और कुश व उसके लड़के अनुपम और अनुभव धारदार हथियार व राड से हमला कर दिया बेटे के चिल्लाने पर बचाने दौड़े अधिवक्ता विनय त्रिपाठी के ऊपर भी हमला कर दिया गया इस दौरान गांव के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंचे सलोन कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि विनय त्रिपाठी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।