मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व मानव श्रृंखला को झंडी दिखाकर जिलाधिकारी हर्शिता माथुर ने लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित

0 9
Siv arora
Spread the love

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व मानव श्रृंखला को झंडी दिखाकर जिलाधिकारी हर्शिता माथुर ने लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित

 

मतदाता,मतदान स्थल पर आकर भय मुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करे -पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल

 

 

संतोष कुमार मिश्रा

खीरो रायबरेली आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व मानव श्रृंखला के द्वारा मतदाताओं को निर्भीक रूप से बिना किसी प्रलोभन के मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में खीरो ब्लॉक के भीतर गांव मे जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में मानव श्रृंखला को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान जिला अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई

हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अश्रुर्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ण जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

इससे पहले जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य रूप से यहां आने का उद्देश्य यही है की सबसे पहले जो प्रशासनिक व्यवस्था अभी उपलब्ध है या जिन व्यवस्थाओं में हम लोगों ने निर्वाचन की तैयारी की है उन सभी पर आप लोग हम लोगों से सीधा संवाद कर सके व हम लोग आप सभी को इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे सकें

आप लोगों को क्या-क्या चीजे यहां पर आवश्यक लगती हैं या जिनको कर लेने पर हमारे ज्यादा से ज्यादा मतदाता,मतदान स्थल पर आकर भय मुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे

कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक रायबरेली अभिषेक अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आयोजित कार्यक्रम के बारे में बताया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत सिस्टमैटिक वोटर अवेयरनेस का इलेकटोरल पार्टिसिपेट कैंपेन हम लोगों द्वारा आयोजित किया जा रहा है मेरा आप सभी से यही निवेदन है कि लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने के लिए आए क्योंकि इसके पूर्व हुए चुनाव में इस बूथ में काफी कम वोटिंग परसेंटेज रहा था इसलिए मेरे व जिला अधिकारी महोदया द्वारा इसी विधालय को चयनित कर यहां पर रैली निकाली जाएगी और आप लोगों को शपथ के माध्यम से जागरूक किया जाएगा ,प्रशासन द्वारा अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है चुनाव स्वतंत्र रूप से हो निष्पक्ष रूप से हो कोई भी व्यक्ति प्रलोभन देकर या धमकाकर आप लोगों को चुनाव में मतदान न करने के लिए प्रेरित ना कर सके अपने अधिकार का बिल्कुल प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर देश के विकास मे सहयोग करे

 

इस कार्यक्रम में भीतरगांव के तमाम स्कूलों ने सहभागीता कर लोकतंत्र के पावन पर्व निर्वाचन के प्रति जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दिया तथा लगभग एक किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ ली कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तहसीलदार मंजुला मिश्रा खंड विकास अधिकारी अन्जु रानी मौर्य एडीवो पंचायत खीरो ग्राम विकास अधिकारी भीतरगाव दिनेश सिंह चकबंदी लेखपाल विजय पांडे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह रज्जन मिस्रा रुपेश नारायण शुक्ला कानूनगो शिव प्रकाश त्रिवेदी गंभीर सिंह लेखपाल विनय तिवारी लेखपाल खीरो संदीप तिवारी महेश तिवारी निराला मिश्रा आशीष मिश्रा जितेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.