दर्जनों युवाओं ने विधायक को पत्र सौंप यूपीपी की परीक्षा पर उठाए सवाल निरस्त करवाये जाने की रखी मांग

0
Spread the love

दर्जनों युवाओं ने विधायक को पत्र सौंप यूपीपी की परीक्षा पर उठाए सवाल निरस्त करवाये जाने की रखी मांग

 

कहा सोशल मीडिया पर मौजूद हैं साक्ष्य रद्द करवाई जाये यूपीपी की चारों पालियों की परीक्षा

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

सलोन/ रायबरेली। हाल ही में जिले के परीक्षा केंद्रों पर हजारों की संख्या में 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया किंतु इसी बीच गैर जनपद से पेपर लीक होने की आ रही खबरों से युवाओं के चेहरे पर शंका की लकीरें जाहिर हो गई है रविवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले दर्जनों युवाओं ने विधायक अशोक कोरी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है जिसके साक्ष्य सोशल मीडिया पर भी मौजूद हैं पुष्टि हो चुकी है 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की चारों पालियों की परीक्षा को निरस्त करवाकर पुनः परीक्षा करवाया जाए! विधायक अशोक कोरी ने युवाओं के शिकायती पत्र को लेते हुए उच्च स्तर तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सतीश कुमार अग्रहरि, प्रदीप कुमार, अतुल विश्वकर्मा, विजय कुमार, विवेक तिवारी, अंकित सूरज रोहित सहित दर्जनभर पुलिस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले युवा मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.