पीएम आवास की पहली किस्त मिलते ही प्रेमी संग फरार हुईं महराजगंज जनपद कि ग्यारह महिलाएं!

0
Spread the love

पीएम आवास की पहली किस्त मिलते ही प्रेमी संग फरार हुईं महराजगंज जनपद कि ग्यारह महिलाएं!

 

प्रशासन व पति प्रेमि संग फरार महिलाओं कि कर रहा तालाश हांथ लगी निराशा

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

लखनऊ। (उपभोक्ता खबर) महराजगंज जनपद में पीएम आवास योजना ग्रामीण कि किस्त खाते में आते ही लाभार्थी महिला पर इश्क का भूत सवार हो गया और प्रेमि संग चम्पत हो गई। विदित हो कि केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY Scheme) का उद्देश्य गरीबों को अपना घर मुहैया करना है. हालांकि कई दफा इसमें गड़बड़ियां भी देखने को मिलती हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें न तो ‘घर ही मिला और न घरवाली’ रही। दरअसल PMAY की पहली किस्त के पैसे आते हीं जिले की 11 महिलाएं अपने-अपने पतियों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गईं। उपभोक्ता खबर की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की 11 महिलाएं कथित तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सरकार से पहली किस्त के तौर पर 40,000 रुपये लेकर अपने पतियों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गईं। यह घटना तब सामने आया जब उनके पतियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.