
खटीमा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच


मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाo के सी पंत सर ब डाo वी पी सिंह के निर्देश के क्रम में अनुसार आर वी एस के टीम बी के द्वारा दहाधाकी में बाढ़ से प्रभावित लगभग 100 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निशुल्क दवाइयां वितरण की गई, चोट एवम घायल अवस्था में आए लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया , बाढ़ के बाद होने वाली संक्रमित बीमारियों के बारे में उचित सलाह दी गई टीम में डाoशैलजा पांडे के द्धारा स्वास्थ्य जांच की गई,और नर्सिंग अधिकारी निर्मला धामी स्वास्थ्य जांच शिवर में रहे। डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया की जानकारी दी गई लक्षण बताए गए।