यातायात व्यवस्था को लेकर नगर निगम में महत्वपूर्ण बैठक कल

0 127
Siv arora
Spread the love

यातायात व्यवस्था को लेकर नगर निगम में महत्वपूर्ण बैठक कल

रूद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था और पार्किंग की समस्या को लेकर नगर निगम में कल एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक नगर निगम सभागार में बुधवार शाम 4 बजे होगी, जिसमें पुलिस प्रशासन, नगर निगम अधिकारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल होंगे।

महापौर विकास शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर में यातायात जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए सभी संबंधित पक्षों की सहभागिता जरूरी है। इसी उद्देश्य से कल होने वाली बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और पार्किंग की अव्यवस्था को दूर करने के लिए व्यापक चर्चा की जाएगी।

बैठक में व्यापार मंडल पदाधिकारियों से भी सुझाव लिए जाएंगे, ताकि स्थानीय आवश्यकताओं और जमीनी हकीकत के आधार पर ठोस कार्ययोजना बनाई जा सके। महापौर ने उम्मीद जताई कि इस बैठक से शहरवासियों को जल्द ही सुगम यातायात और बेहतर पार्किंग सुविधा का लाभ मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.