
डॉ राजीव मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस


फरीदपुर बरेली। (उपभोक्ता खबर) स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर डॉ राजीव मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया । और अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव बर्मा ने स्कूल के सभी बच्चो को स्पीच के माध्यम से बताया की 15 अगस्त का दिन हमें यह याद दिलाता है कि स्वतंत्रता केवल एक अवसर नहीं,बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमें इस स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए। हमें अपने राष्ट्र की एकता, अखंडता,और समृद्धि के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करना होगा। इस अवसर पर,मैं आप सभी से यह आग्रह करता हूँ कि आप अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें। आप हमारे देश के भविष्य हैं,और आपके कंधों पर हमारे राष्ट्र को और अधिक सशक्त बनाने की जिम्मेदारी है। अंत में सभी विद्यार्थियों से यह कहना चाहूँगा कि आप अपने अध्ययन और चरित्र निर्माण पर ध्यान दें। अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी को शिक्षित और जागरूक होना आवश्यक है। ध्वजारोहण के बाद माँ शारदे का पुष्पांजल कार्यक्रम हुआ,उसके बाद स्कूल के बच्चो ने मनमोहक देश भक्ति कार्यक्रम किये सभी टीचर्स और अभिभावक कार्यक्रम को देखकर उत्साहित हुए । इसके उपरांत स्कूल में सभी बच्चों को मिठाई वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर स्कूल के सभी टीचर मौजूद रहे जिसमे शिवोम,वरुण, योगेश,धीरेश, नीतू,बबली,योगिता , मीनाक्षी,अंशु सहित स्कूल का समस्त स्टाफ स्टाफ मौजूद रहा ।