पत्रकार प्रेस परिषद रुद्रपुर की नगर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, जिला अध्यक्ष राठौर व महामंत्री पोपली ने माला पहनाकर किया स्वागत

0
Spread the love

पत्रकार प्रेस परिषद रुद्रपुर की नगर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, जिला अध्यक्ष राठौर व महामंत्री पोपली ने माला पहनाकर किया स्वागत

 

रुद्रपुर।( उपभोक्ता खबर )पत्रकार प्रेस परिषद की एक बैठक मेट्रोपोलिस स्थित परिषद के जिला कार्यालय में आयोजित हुई जिसमे रुद्रपुर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आपको बता दे कि पत्रकार प्रेस परिषद के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राठौर व महामंत्री महेन्द्र पोपली की मौजूदगी में आज रुद्रपुर के अध्यक्ष अमन सिंह ने नगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये वरिष्ठ उपाध्यक्ष/ सलाहकार गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद आर्य, रामपाल धनगर व महामंत्री महेंद्र मौर्य व कोषाध्यक्ष शेखर पाखी व संगठन मंत्री मनीष बावा, सचिव आशु अहमद रितेश गोस्वामी, उपसचिव धर्मपाल, मीडिया प्रभारी विशाल मेहरा व सदस्य अनुराग पाल, गोपाल भारती, नागेंद्र सिंह, गुरविंदर गिल को बनाया गया।

इसके उपरान्त मौजूद सभी पत्रकारो ने नव कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र राठौर ने नव कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद पत्रकारों के हितों और समसामयिक मुद्दों को लेकर कार्य करेगा, उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। उसमें बड़ा बदलाव करने की कुबत होती है।

वही, नगर अध्यक्ष अमन सिंह ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है। हमें क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को उठाकर उन्हें हल करवाने के प्रयास करने हैं। स्थाई सदस्यों ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संगठन निरंतर कार्य करेगा। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद का उद्देश्य सभी पत्रकारों को एक मंच पर इकट्ठा करना है।

इस मौके पर विशाल सक्सेना, संजीव जैन, विभूति मण्डल समेत अनेको पत्रकार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.