
कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा 21.55 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


रिपोर्ट,धर्मपाल सिंह
किच्छा। (उपभोक्ता खबर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर, व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक किच्छा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13/01/2024 को ग्राम आजदनगर में हैप्पी कॉलोनी तिराहे के पास से अभियुक्त(1) शिव कुमार ठाकुर उर्फ सिक्की पुत्र ऋषिपाल सिंह ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी राधास्वामी सत्संग के पास आजादनगर थाना किच्छा जनपद उधमसिंह नगर य के कब्जे से 12.35 ग्राम स्मैक तथा(2) ऋषभ अग्रवाल पुत्र अजय कुमार अग्रवाल उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 3 किशनपुर थाना किच्छा जनपद उधामसिंह नगर यूपी के कब्जे से 9.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया! जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर Ndps act बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया ! तथा दोनों अभियुक्तगणों से स्मैक के श्रोत के बारे में पूछने पर बताया कि हम दोनों ने स्मैक कसाई मोहल्ला किच्छा निवासी हाफिज जी से खरीदी हैं जिस संबंध में जांच जारी है, नशे के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा!
अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय में पेश करने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं !