अनाज मंडी काशीपुर में हुई फायरिंग प्रकरण में कुंडा पुलिस ने 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।

0
Spread the love

अनाज मंडी काशीपुर में हुई फायरिंग प्रकरण में कुंडा पुलिस ने 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट धर्मपाल सिंह (संपादक)

फायरिंग की घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल और खोके बरामद।

काशीपुर। (उपभोक्ता खबर) थाना कुण्डा में सूचना प्राप्त हुयी कि अनाज मण्डी काशीपुर (थानाक्षेत्र कुण्डा) में फायरिंग की घटना हुई है ,फायरिंग की घटना से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं तथा फायरिंग करने वालो के विरुद्ध जनता के व्यक्तियों के बीच काफी आक्रोश है ,कोई अप्रिय घटना हो सकती है सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा ,मय पुलिस बल के साथ तत्काल अनाज मण्डी के अन्दर स्थित घटनास्थल (बिरेन्द्र सिंह कमीशन एजेन्ट) पर पहुँचे, मौके पर जाकर देखा कि बिरेन्द्र सिंह कमीशन एजेन्ट नाम की आढत के स्वामी बिरेन्द्र सिंह तथा उक्त के पुत्र मोहित सिंह का उनके फर्म में काम कर रहे मजदूर के साथ काम को जल्दी करने को लेकर कहासुनी हो गयी,दोनो पक्षो से कहासुनी बढने पर आढती बिरेन्द्र सिंह के पुत्र मोहित सिंह ने अपने अवैध पिस्टल 32 बोर से फायरिंग कर दी, जिससे मजदूरी कर रहे नजाकत पुत्र रियासत निवासी सरवरखेड़ा के पैर में फायर लग गया, तथा फायरिंग की घटना को होते देख बीच बचाव हेतु गांव सरवपखेड़ा निवासी नसीम पुत्र अब्दुल लतीफ मौके पर गया तो उक्त मोहित सिंह ने जान से मारने की नियत से उसके उपर भी फायर कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गया, अनाज मण्डी में फायरिंग की घटना होने व दो मजदूरो के घायल होने की सूचना पर अनाज मण्डी में काम कर रहे सैकड़ो मजदूर मौके पर इकट्टा हो गये तथा काफी आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे, फायरिंग की घटना के आरोपी बिरेन्द्र सिंह व उक्त के पुत्र मोहित सिंह को पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर आक्रोशित भीड़ के बीच से निकालकर सुरक्षित स्थान में ले जाया गया,कल दिनांक 19/07/2024 को ही वादी की तहरीर पर अभियुक्तगण मोहित सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह तथा विरेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी गण सुभाषनगर काशीपुर के विरुद्ध थाना कुण्डा में मु0 FIR NO 221/2024 धारा 109/115(2)/352 B.N.S का अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियोग की विवेचना उ0नि0 मनोहर चन्द के सुपुर्द की गयी ,नामजद अभियुक्तगण के विरुद्ध साक्ष्य मिलने पर उनके जुर्म धारा उपरोक्त से अवगत कराकर समय रात्रि 23.00 बजे गिरफ्तार किया गया,अभियुक्तगण की निशादेही पर अनाज मण्डी स्थित उक्त के आढत से फायरिंग की घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल 32 बोर तथा दो खोखा कारतूस व दो फायर किये गये कारतूस 32 बोर बरामद हुये हैं, अभियुक्तगण विरेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी सुभाषनगर काशीपुर तथा उक्त के पुत्र मोहित सिंह निवासी उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.