किराने की दुकान से नकदी समेत उठा ले गए सामान सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों का पता लगाने में जुटी पुलिस

किराने की दुकान से नकदी समेत उठा ले गए सामान


सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों का पता लगाने में जुटी पुलिस
लखनऊ।( उपभोक्ता खबर) कृष्णानगर/लखनऊ।कोतवाली के विजयनगर चौकी क्षेत्र मे यादव चौराहा समीप बरहस्पतिवार की रात चोरों ने एक किराना व्यवसायी की दुकान में चोरी की वारदात की। शटर मे जग लगा।अंदर घुसे और नकदी समेत किराना का सामान व जरुरी दस्तवावेज उठा ले गए। शुक्रवार को पीड़िता ने चौकी पर पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
थाना पारा क्षेत्र की मायापुरम निवासी लक्ष्मी गुप्ता की कृष्णानगर थाना के विजयनगर चौकी क्षेत्र मे यादव चौराहा पर राज किराना स्टोर की दुकान है। पीड़िता ने बताया कि रोज की तरह बरहस्पतिवार की शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चली गयी थी।शुक्रवार की सुबह में मकान मालिक के बेटे योगेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे घर के गेट के बाहर से सरिया डालकर चोरो ने बंद कर दिया। जब वह दूसरे से गेट खुलवाकर बाहर निकले।दुकान के शटर का ताला टूटा देखा। उसके बाद फोन कर घटना की सूचना दी।
चौकी पर दिए गए तहरीर में
पीड़िता ने 45 हजार रूपये नकदी चुराने की बात कही है। उस रकम को वह जहां से सामान मंगाते हैं, उसी व्यापारी को देने के लिए रखे थे। इसके अलावा दुकान से चोर सामान भी चुरा ले गए। इस संबंध में चौकी प्रभारी अनीश सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।