विधायक शिव अरोरा ने बाल स्वरूप श्रींकृष्ण को केक खिलाकर मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव , शहर के अनेको कार्यक्रम मे हुए शामिल, पूजा अर्चना कर लिया अपने आराध्य का आशीर्वाद

0
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने बाल स्वरूप श्रींकृष्ण को केक खिलाकर मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव , शहर के अनेको कार्यक्रम मे हुए शामिल, पूजा अर्चना कर लिया अपने आराध्य का आशीर्वाद

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) श्रींकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे रुद्रपुर शहर के सभी मंदिर भगवान कृष्ण के भजन मे लीन नजर आये ओर जगह जगह श्रींकृष्ण के स्वरूप मे छोटे छोटे बच्चे बाल रूप मे कृष्ण बने नजर आये, वही क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा भी रुद्रपुर विधानसभा के अनेको कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि के रूप मे शामिल हुए, विधायक शिव अरोरा ने पुलिस मे अयोजित कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम मे पहुँचे जहाँ उन्होंने जिला अधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी मंजुनाथ टीसी के साथ दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंम किया, तो वही जगह जगह कृष्ण स्वरूप मे सजायी गयी राधा कृष्ण स्वरूप झांकी के दर्शन किये तो वही बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी रंगा रंग धार्मिक प्रस्तुति का आनंद लिया ओर बच्चों को मैडल पहनाकर उनको सम्मानित किया।

वही विधायक शिव अरोरा गंगापुर रोड स्थित कौशल्या इंक्लेव पहुँचे, जहाँ आयोजन समिति व सोसायटी द्वारा विधायक को शॉल ओढकर सम्मानित किया गया, ऐसी हीं खेड़ा बाके बिहारी मंदिर, रमपुरा, अग्रसेन धर्मशाला, अलौकिक वाटिका, ग्रीन पार्क सहित अनेको जगह कार्यक्रम मे शामिल हुए,

तो वही नद के लाल जगत पालक भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के समय विधायक शिव अरोरा एलाइंस कॉलोनी मे अयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम मे शामिल हुए जहाँ विधायक शिव अरोरा ने श्रींकृष्ण जन्ममहोत्सव पर बाल स्वरूप श्रीकृष्ण के साथ केक काटकर भगवान कृष्ण का प्रकट दिवस को पूरे हर्षोल्लास से मनाया तो वही विधायक ने पूजा अर्चना कर श्रींचरणों का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा बोले पूरे देश मे भगवान कृष्ण के जन्ममहोत्सव लेकर लोग कृष्ण भक्ति मे लीन है मंगल आरती से चारो दिशा मे कृष्ण धुन का उच्चारण हो रहा है तो वही रुद्रपुर क्षेत्र जो धार्मिको आयोजन मे अव्वल रहता है यह भी लोग कृष्ण आराधना मे डूबे नजर आये ओर अपने आराध्य के प्रकट दिवस को पूरी निष्ठां के साथ मनाया, उन्होंने कहा यह सनातन धर्म की ताकत है जो हिन्दु समाज एकजुटता के साथ अपने धार्मिक आयोजनों मे बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

इस दौरान डॉ सीमा अरोरा , राजकुमार चौधरी, राजकुमार मुंजाल, राजेश डाबर, दिवाकर पाण्डेय, प्रमोद शर्मा, बिट्टू चौहान, मुकेश पारीक, डम्पी चोपडा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.