विधायक शिव अरोरा ने सिद्धेश्वर श्री बालाजी मंदिर धाम के वार्षिकउत्सव की पूर्व संध्या आयोजित शोभायात्रा का फीता काटकर किया शुभारंभ

0
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने सिद्धेश्वर श्री बालाजी मंदिर धाम के वार्षिकउत्सव की पूर्व संध्या आयोजित शोभायात्रा का फीता काटकर किया शुभारंभ

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) सिद्धेश्वर श्री बालाजी मंदिर धाम, रुद्रपुर के वार्षिक उत्सव कि पूर्व संध्या अयोजित शोभायात्रा मे शामिल हुऐ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, विधायक शिव अरोरा ने शोभायात्रा यात्रा का शुभारम्भ महंत रमेश वशिष्ठ के साथ किया।

विधायक बोले हर वर्ष कि भाति इस वर्ष भी सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर धाम के वार्षिक उत्सव कि पूर्व संध्या भव्य दिव्य शोभायात्रा जिसमे हजारों लोग हाथ मे भगवा ध्वज लिये बालाजी महाराज के गुणगान करते हुऐ निकले यात्रा बालाजी मंदिर से होते हुऐ शहर के प्रमुख स्थानों से निकलेगी वही 18 जनवरी को बालाजी महाराज का सुंदर दरबार लगेगा इसके पूर्व शोभायात्रा मे शामिल होकर विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्रवासियो के सुख समृद्धि कि कामना की।

इस दौरान महंत रमेश वशिष्ठ, दर्जामंत्री विनय रहेला, अनिल चौहान,अमित नारंग,राकेश सिंह, जगदीश तनेजा, मुकेश वशिष्ठ, संजीव शर्मा, नमन चावला,मनोज मदान,विक्की वाल्मीकि, अभिषेक वशिष्ठ व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.