विधायक शिव अरोरा ने कल्याणी नदी से सटे हुए जलभराव वाले शिवनगर, आजादनगर क्षेत्र का किया पैदल भ्रमण, विधायक ने बचाव कार्य मे लगी प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम से रेस्क्यू कार्य की लीं जानकारी

0
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने कल्याणी नदी से सटे हुए जलभराव वाले शिवनगर, आजादनगर क्षेत्र का किया पैदल भ्रमण, विधायक ने बचाव कार्य मे लगी प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम से रेस्क्यू कार्य की लीं जानकारी

*विधायक बोले हमारी सरकार लोगो की हर सम्भव मदद को तैयार*

रुद्रपुर। गत रात्रि से रुद्रपुर क्षेत्र ने लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते रुद्रपुर क्षेत्र के कई निचले इलाकों मे जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी, तो वही विधायक शिव अरोरा भी रात से हीं हालातों पर नजर बनाये हुए थे, वही आज विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिस्ट कैम्प क्षेत्र के आजाद नगर, शिवनगर क्षेत्र के कल्याणी नदी से लगे निचले इलाकों का स्थानीय लोगो के साथ दौरा किया, जहाँ मौके पर बचाव हेतु एसडीआरएफ की टीम ग्राउंड जीरो पर कार्य मे लगी हुई थी, तो विधायक शिव अरोरा ने जलभराव वाले क्षेत्र मे पैदल भ्रमण कर मौके की स्थिति का जायजा लिया और लोगो से मुलाक़ात कर उनका हाल जाना और वही बचाव मे लगी SDRF की टीम ने जानकारी दी कल्याणी नदी से लगे घर जो बिल्कुल जलभाराव के कारण जलमग्न हो गये है ऐसे 50 से अधिक लोगो को टीम द्वारा निकाल के सुरक्षित स्थान पर रखा गया, वही विधायक शिव अरोरा स्वयं निचले क्षेत्रों मे जाकर बचाव कार्य का जायजा लिया, साथ हीं बचाव कार्य मे लगी टीम के साथ स्वयं लोगो की मदद के लिये आगे आये और बोले निश्चित रूप से प्रशासन की टीम पूरी तरह मुस्तैद है और लगातार बचाव कार्य मे लगी है साथ हीं लोगो को निकाल के सुरक्षित व अस्थायी केम्पो मे लेजा रही है जहाँ उनके भोजन इत्यादि की सभी व्यवस्था की गयी है, उन्होंने लोगो से अपील की कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसके चलते समय रहते लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाये और प्रशासन की एडवांजरी का पालन करे, जिससे कोई जान माल का नुकसान न हो, राहत बचाव कार्य मे कोई कमी नहीं है और विधायक स्वयं अपने स्थानीय कार्यकताओं को कहा है कि लोगो के सम्पर्क मे रहे और वह स्वयं पूरी स्थिति को देख रहे है, प्रदेश सरकार हर स्थिति मे लोगो के साथ खड़ी है और हर सम्भव मदद हेतु तत्पर है।

 

इस दौरान एसओ भरत सिंह, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार, कैलाश राठौर, डी के गंगवार, गोविन्द शर्मा, राजेंद्र राठौर, मदन दिवाकर, एसडीआरएफ की टीम व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.