घंटों नहीं बैठना पड़ेगा अब डीएम, एसपी और SSP ऑफिस में! योगी सरकार ने लागू की यह नई व्‍यवस्‍था

0
Spread the love

घंटों नहीं बैठना पड़ेगा अब डीएम, एसपी और SSP ऑफिस में! योगी सरकार ने लागू की यह नई व्‍यवस्‍था

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब पूरे राज्य में एक नई व्यवस्था लागू होने जा रही है. इस व्यवस्था के तहत सभी जिला मुख्यालयों के डीएम, एसपी, एसएसपी, डीआईजी, आईजी, एसडीएम, कमिश्नर सहित कई बड़े विभागों के अधिकारियों रोजाना यह काम करना अनिवार्य होगा.

गाजियाबाद. यूपी के सभी जिला मुख्यालयों में डीएम, एसपी और एसएसपी जैसे अधिकारियों से मिलने के लिए अब ऑनलाइन अप्वाईमेंट सुविधा की शुरुआत होगी. इससे आम आदमी को मुकदमेबाजी और आपसी विवादों में अफसरों से मिलने का समय पहले ही मिल जाएगा. इससे आम आदमी को बैठकर, जो लंबा इंतजार करना पड़ता है वह नहीं करना पड़ेगा. यह नई व्यवस्था यूपी के सभी जिले के डीएम, एसपी, एसएसपी, डीआईजी, आईजी, एसडीएम, कमिश्नर सहित कई बड़े विभागों में लागू होगा. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ई-स्मार्ट योजना पूरे राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में लागू होने वाला है.

गाजियाबाद में भी इस व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. जिला मुख्यालय में अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए जल्द ही ऑनलाइ अप्वाईमेंट सुविधा शुरू होने वाली है. खास बात यह है कि इससे लोगों को अधिकारियों के सामने समस्या रखने में तो सुविधा होगी ही अधिकारी को भी लोगों की समस्याओं के बारे में पहले से ही जानकारी हो जाएगी. इससे अधिकारियों का भी समय बचेगा और मिलनेवालों को लंबा बैठना नहीं पड़ेगा.

यूपी के हर जिले में लागू होगी अब नई व्यवस्था

यह नई व्यवस्था सीधे कंप्यूटर पर दिखेगी. यह नई व्यवस्था यूपी के सभी जिला मुख्यालयों में ई-स्मार्ट योजना के तहत शुरू की जा रही है. इसके लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों को पेपरलेस करने की भी कवायद है. इसके तहत अब हर अधिकारी के टेबल पर कंप्यूटर होगा, जिससे वह मिलने आए शख्स की समस्या उसके सामने ही खोलकर देख लेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.