
मानवता तार-तार: चोरी के आरोप में दुधमुंहे किशोर को दबंगों ने पेड़ में बांध कर बर्बरता से पीटा


*बेखौफ दबंगों ने पार कि क्रूरता कि हदें हांथ बांधकर तालाब में डुबोकर पीटा वीडियो वायरल*
*डीह थाना क्षेत्र के मंझिलिहा गांव का पूरा मामला तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज जांच में जुटी पुलिस*
मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ
रायबरेली। इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए ये जिले में मानवता को शर्मशार कर देने वाला विभत्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक दुधमुंहे किशोर को बेखौफ दबंगों ने चोरी के आरोप में दोनों हाथ बांधने के बाद पेड़ से बांध कर जमकर की पिटाई इतने भी से जी नहीं भरा तो दबंगों ने इसके बाद किशोर के दोनों हाथों को रस्सी से बांधकर पानी से भरे तालाब में खड़ा किया किशोर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन दबंग नहीं माने वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही जनपद में हड़कंप मच गया दरअसल पूरा मामला जिले के डीह थाना क्षेत्र स्थित मझिलहा गांव का है जहां किशोर राजन गौतम पुत्र राजेंद्र गौतम को चोरी के आरोप में गांव के ही जितेंद्र राजेश और राम बहादुर ने दोनों हाथ बांधकर पेड़ से लटका दिया उसके बाद जमकर पिटाई के इतने पर भी दबंग का मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक को दोनों हाथ बांधकर तालाब में खड़ा कर दिया किशोर गिड़गिड़ाता रहा किंतु बेखौफ दबंग पसीजे तक नहीं, इसी बीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया पुलिस ने उर्मिला देवी कि तहरीर पर मंझिलहा गांव निवासी धन्नजय, शिवकेशा व जीतेंद्र के विरुद्ध 323, 342 व 504 का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*घटना निंदनीय जेजे एक्ट बी का मामला होगी प्रभावी कार्यवाही बाल मजिस्ट्रेट ओजस्कर पांडेय*
वही इस बाबत बाल मजिस्ट्रेट ओजस्कर पांडेय ने बताया कि जन्म लेने से लेकर 18 वर्ष के बच्चों के संरक्षक हम सब हैं यह मामला जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड एक्ट बी के अंतर्गत आता है जिस तरह से किशोर को पीटा जा रहा है वह घोर निंदनीय है। मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में प्रभावी कार्यवाही करवाने का भरसक प्रयास किया जायेगा।