समान नागरिक सहिता विधेयक पारित होने पर विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके देहरादून आवास पर मुलाकात कर ऐतिहासिक कार्य हेतु शुभकामनाएं दी

0
Spread the love

समान नागरिक सहिता विधेयक पारित होने पर विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके देहरादून आवास पर मुलाकात कर ऐतिहासिक कार्य हेतु शुभकामनाएं दी

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) समान नागरिक संहिता विधेयक 2024 विधानसभा में पारित होने पर विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात कर शुभकामनाएं दी साथ ही कहा आपके नेतृत्व UCC विधेयक पारित कर उत्तराखंड ने यह गौरवशाली इतिहास रचा है जो देश के लिये एक उदाहरण के रूप में जाना जायेगा, विधायक शिव अरोरा ने कहा यह मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है जो आज उत्तराखंड प्रगतिपथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है चाहे वो उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु इन्वेस्टर समिट हो या G 20 की सम्मेलन के उत्तराखंड में हुए सफल आयोजन से लेकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में क्षेतिज आरक्षण की बात हो विधायक शिव अरोरा ने कहा समान नागरिक सहिता के लागू होने के बाद उत्तराखंड में क्रांतिकारी परिवर्तन आएंगे जो उत्तराखंड की दिशा और दशा को तय करेगा ucc के लागू होने के बाद सभी धर्मो का उत्थान उनको विकास की मुख्य धारा से जोड़ना व महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, हमको राजनैतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज हित राज्य हित मे आगे आ कर सबको साथ लेकर कार्य करना चाहिए ।

विधायक शिव अरोरा ने कहा जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सवैधानिक प्रकिया पूर्ण कर जल्द समान नागरिक सहिता विधेयक को राष्ट्पति की मंजूरी हेतु भेजा जायेगा और यह कानून बनकर राज्य में प्रभावी होगा, विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और कहा कि यह उनके लिये भी गर्व की बात है कि वह इस विधेयक के पारित होने के समय उस सदन का हिस्सा रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.