
देश भर के लोगों ने की ईदगाह में ईद की नमाज अदा


रुद्रपुर
अकीतदत के साथ की गई नमाज अदा
ईदगाह में लोगों ने हजारों की संख्या में ईद की नमाज अदा की इस मौके पर शहर इमाम ने लोगों से आपस में भाईचारा एक दूसरे से प्यार मोहब्बत का संदेश दिया उन्होंने कहा कि आप अपने पड़ोसी का भी उतना ही ख्याल रखें जितना कि आप अपने परिवार का रखते हैं एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश करें।
इस मौके पर हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की ओर मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की