Bareilly News:बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
Spread the love

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बरेली में सलमान नाम के युवक ने बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी कर दी, जिससे हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया। जिलेभर में विरोध हुआ। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र निवासी सलमान ने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अशोभनीय टिप्पणी कर दी। जिलेभर में इसका विरोध किया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

अमर्यादित टिप्पणी को लेकर हिमांशु पटेल ने एक्स पर शिकायत कर आरोपी सलमान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हिंदूवादी नेता मिंटू सिंह ने भी इज्जतनगर थाना प्रभारी से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

उधर, आंवला में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और सलमान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विमल गुप्ता, अनुपम शंखधार, बच्चन सिंह, शिवम चौहान, प्रियम गुप्ता, सुमित आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.