
टोल प्लाजा पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन इनामिया शातिरों को सलोन पुलिस ने दबोचा


*बीती 19 फरवरी कि रात टोल प्लाजा पर फायरिंग पर किया था फायरिंग जांच में जुटी थी पुलिस*
*पकड़े गए शातिरों के पास से अवैध तमंचा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद भेजे गए जेल*
मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ
सलोन/ रायबरेली। जिले के सलोन थाना क्षेत्र स्थित करहिया टोल प्लाजा पर बीती 19 फरवरी को फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले तीन इनामिया शातिर अभियुक्तों को एस ओजी व पुलिस कि संयुक्त टीम ने धर दबोचा है पकड़े गए 5000 के इनामी तीनों साथी प्रतापगढ़ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। दरअसल पूरा मामला बीती 19 फरवरी की देर रात का है जहां टोल प्लाजा पर टोल पर लगे बुम को तोड़कर दबंग निकलने लगे तभी टोल कर्मियों द्वारा विरोध करने पर दबंगों ने असलहा निकाल कर ताबड़तोड़ कई फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दिया गया जिसकी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई टोलकर्मी लवकुश यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम लूता पुर पोस्ट अटवा थाना माखी जनपद उन्नाव द्वारा 19 फरवरी को सलोन थाना में तहरीर देकर दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद सलोन पुलिस काफी दिनों से दहशत फैलाने वाले शातिर दबंगों की पुलिस को तलाश थी। वहीं सुराग ना मिलने पर आरोपियों पर ₹5000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया था पुलिस व एस ओजी कि टीम ने शनिवार कि रात मोनू उर्फ शकील पुत्र सुंदी निवासी ग्राम पूरे कुरैशी मजरे राहा टीकर थाना उदयपुर, अभय प्रताप सिंह उर्फ राजन निवासी ग्राम बड़ी कटरिया थाना उदयपुर वहीं दुर्गेश सिंह पुत्र नागेंद्र निवासी ग्राम अगई थाना लालगंज अझारा प्रतापगढ़ को अवैध तमंचा जिंदा कारतूस सहित धर दबोचा है इस बाबत एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों कि सलोन पुलिस व एस ओजी टीम को काफी दिनों से तालाश थी अभियुक्त सलोन थाना में मुकदमा संख्या 71/2024 धारा 307/427/504/506 में वांछित थे इन सबको जेल भेज दिया गया है ।