पीलीभीत। मेडिकल कॉलेज छोड़ निजी अस्पताल में प्रेक्टिस करने पर   जवाब तलब

0
Spread the love

मेडिकल कॉलेज छोड़ निजी अस्पताल में प्रेक्टिस करने पर   जवाब तलब

रिपोर्ट, ब्यूरो चीफ पिंकी भारद्वाज

पीलीभीत (उपभोक्ता खबर) जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एक तरफ मेडिकल कॉलेज में स्टाफ बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं हाल में ही ज्वाइन करने वाले दो चिकित्सक मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के अलावा निजी अस्पतालों में भी प्रैक्टिस करने लग गए। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और प्राचार्य से हुई तो अब दोनों चिकित्सकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इन्हें तीन दिन में जवाब देना होगा।

मेडिकल कॉलेज बनने के बाद हाल में हुई भर्ती में डॉ. तनवीर खां और डॉ. विकास अग्रवाल ने ज्वाइन किया था। डॉ. तनवीर खां नेत्र विभाग और डॉ. विकास अग्रवाल सर्जरी विभाग के चिकित्सक पैनल में शामिल हैं।  आरोप है कि ये मेडिकल कॉलेज ज्वाइन करने के बावजूद निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

जबकि सख्त निर्देश हैं कि मेडिकल कॉलेज में  सेवा देने वाले चिकित्सक निजी प्रैक्टिस नहीं करेंगे। जिसका असर ओपीडी में दिखाई दे रहा था। बीते दिनों एक युवक ने गोपनीय पत्र भेजकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिस पर प्राचार्य डॉ. संजीव सक्सेना ने दोनों चिकित्सकों से निजी प्रैक्टिस को लेकर लिखित स्पष्टीकरण तलब किया है।

हालांकि अभी तक दोनों चिकित्सकों के द्वारा लिखित में स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। प्राचार्य ने बताया कि निजी प्रैक्टिस की शिकायत मिली थी। जिस पर दो चिकित्सकों से जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.