श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु जनपद में धार्मिक आयोजनों की शुरुआत।

0
Spread the love

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु जनपद में धार्मिक आयोजनों की शुरुआत।

पीलीभीत। (उपभोक्ता खबर)/अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 14 से 22 जनवरी तक प्रदेश के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देशों के क्रम में कल से जनपद में इन कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर कलाकारों व भजन मंडलियों द्वारा मंदिर प्रांगण में भजन/कीर्तन, रामायण पाठ आदि का आयोजन कराया गया, श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके साथ ही मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन/दीप दान, प्रवचन, अनवरत रामायण/रामचरित मानस का पाठ/सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें।

उक्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा नोडल अधिकारी नामित कर पूरी भव्यता के साथ आयोजन कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए जिसके क्रम में तहसील सदर में तहसीलदार सदर व विकासखण्डों में खण्ड विकास अधिकारी मंदिरों का चयन कर कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं, उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक कार्यक्रम की गतिविधियों का विवरण संस्कृति विभाग के पोर्टल पर भी अपलोड किया जाना है। संवाददाता आरिश खान की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.