जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

0
Spread the love

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण

कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

पीलीभीत।(उपरोक्ता खबर)जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज की कुल लागत रू. 126.94 करोड है एवं ओवरब्रिज की लम्बाई 1.08 कि0मी0 है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मैपलेआउट के माध्यम से भी ओवरब्रिज की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रयोग की जा रही सामाग्री की गुणवत्ता देखी। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लोक निर्माण बरेली को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समस्त कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य कराया जाये। वर्तमान में निर्माण कार्य 50 प्रतिशत किया जा चुका है। निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निर्माण माह जून 2024 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये अन्यथा की स्थिति की कार्यवाही की जायेगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके साथ ही जाम की स्थिति से निपटने हेतु सडक का समतलीयकरण करने के निर्देश दिये। वर्तमान में 06 गर्डर लॉच किये गये तथा 70 गर्डर तैयार है। संवाददाता रेहान खान की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.