पुलभट्टा क्षेत्र में अवैध तमंचा व कारतूसो सहित उधम सिंह नगर पुलिस ने 01 शातिर अपराधी किया गिरफ्तार

0
Spread the love

पुलभट्टा क्षेत्र में अवैध तमंचा व कारतूसो सहित उधम सिंह नगर पुलिस ने 01 शातिर अपराधी किया गिरफ्तार

रिपोर्ट, धर्मपाल सिंह

ऊधम सिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद उधमसिंहनगर द्वारा अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को सक्रिय अपराधियो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारंगज  के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा दिनांक 02-05-2023की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिरौलीकला वार्ड न0 20 हाट बाजार के पास शकील अहमद कुरैशी पुत्र अखलाख अहमद निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना देवरनिया जिला बरेली उ0प्र0 हाल निवासी वार्ड न0 18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर को गिरफ्तार किया जामातलाशी मे इसके पास 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 312 बोर नाजायज बरामद हुआ । पूछताछ मे अभि0 शकील अहमद कुरैशी ने बताया कि वह गौकसी का काम करता है और अपने बचाव में देवरनिया बरेली से किसी व्यक्ति से खरीदकर यह तमंचा लाया था और इसे अपने पास रखता हुँ । अवैध तमंचा मय कारतूस की बरामदगी के आधार पर पकडे गये अभि0 शकील अहमद के विरूद्ध थाना पुलभट्टा मे अलग-3/25 A.ACT पंजीकृत किया गया। अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा प्रसंसा की गयी है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.