रायबरेली एसपी पर छात्र की फर्जी गिरफ्तारी का आरोप, हाईकोर्ट ने दिए SIT जांच के आदेश

0
Spread the love

रायबरेली एसपी पर छात्र की फर्जी गिरफ्तारी का आरोप, हाईकोर्ट ने दिए SIT जांच के आदेश

 

लाचार मां ने लगाई थी गुहार कहा एसपी अभिषेक ने चिढ़कर बेटे को चोरी के मामले में झूठा फंसाया

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

रायबरेली। जिले के एसपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने से करारी मात मिली है उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार को एक छात्र की फर्जी गिरफ्तारी के मामले में जांच कराने का निर्देश दिया है। रायबरेली के एसपी पर छात्र की फर्जी गिरफ्तारी का आरोप है। यह गिरफ्तारी कथित तौर पर चोरी के एक मामले की आड़ में एसपी ने अपने अधीनस्थों से कराई थी। कोर्ट ने डीजीपी को घटना की जांच के लिए एक एसआईटी गठित करने का भी निर्देश दिया। अदालत ने एसआईटी से दो महीने के भीतर रिपोर्ट मांगी और मामले की सुनवाई 3 जुलाई, 2024 को तय की है। डीजीपी कुमार ने कहा कि उन्होंने अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), कानून एवं व्यवस्था, अमिताभ यश को हाई कोर्ट के निर्देशानुसार एसपी रैंक से ऊपर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को दो महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। दरअसल पूरा मामला जिले के एक थाना क्षेत्र का है जहां कि निवासिनी बुजुर्ग महिला की याचिका पर हाईकोर्ट इलाहाबाद कि खंड पीठ लखनऊ ने सुनवाई कि जिसमें कोर्ट नम्बर 18 के न्यायाधीश विवेक चौधरी और जस्टिस नरेंद्र कुमार जौहरी की खंडपीठ ने एक बुजुर्ग महिला गोमती मिश्रा की याचिका पर दिया है। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि उसके बेटे को पुलिस ने 30 मार्च और 31 मार्च की दरम्यानी रात को गिरफ्तार किया। रिकॉर्ड में एक दिन बाद चोरी के मामले में उसकी गिरफ्तारी दिखाई गई है।

 

बेटे का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं – हाईकोर्ट

 

हाई कोर्ट के न्यायाधीश विवेक चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, उसे चोरी के मामले में झूठा फंसाया गया, क्योंकि उसने रायबरेली के एसपी अभिषेक अग्रवाल को अपनी टैक्सी देने से इनकार कर दिया था। अदालत ने कहा, “हम इस मामले को उत्तर प्रदेश के डीजीपी को भेजना उचित समझते हैं, जो पूरी घटना की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन करेंगे।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.