
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला फूका


उपभोक्ता खबर
बरेली। (उपभोक्ता खबर) भारतीय जनता युवा मोर्चा ब्रजक्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रुद्रलक्ष्मीकांत अवस्थी, जिलाध्यक्ष मुकेश राजपुत , महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना के नेतृत्व में आज राहुल गांधी का पुतला फूका राहुल गांधी के द्वारा लोकसभा सदन में हिंदू धर्म को हिंसक बताए जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में आज बरेली के चौकी चौराहे पर युवा साथियों के साथ काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए राहुल गांधी का पुतला फूका राहुल गांधी को पूरे देश के हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए हिंदू समाज एक सहसुर समाज है हिंदु समाज हिंसक समाज नही है राहुल गांधी को लोकतंत्र के मंदिर में खड़े होकर इस तरीके की ऊलफ़जुल हरकतें करना बंद करें हिंदू धर्म को हिंदू समाज को राहुल गांधी से प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है जिस तरीके से बार-बार उन्होंने शिवजी की तस्वीर दिखाई कागज रखा यह अमर्यादित असंसदीय हैं हिंसक है उस पर राहुल गांधी पूरे देश के हिंदुओं से माफी मांगनी चाइए जिसमे सुमित सैनी, राहुल गुप्ता, रजत भसीन,मुकुल अग्रवाल, द्रोणाचार्य, अमन, ऋषभ बेनीवाल, आशीष पांडे,राजवीर मौर्य,नीतेश मौर्य, दीपक चौहान, ऋषभ शर्मा,मीडिया प्रभारी अखिल अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्त्ता मोजूद रहे।