सैदापुर बहगुल नदी पर जर्जर पुल को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन मरम्मत करने की मांग

0
Spread the love

सैदापुर बहगुल नदी पर जर्जर पुल को लेकर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन मरम्मत करने की मांग

 

रिपोर्ट, गौरव पांडे

फरीदपुर बरेली । (उपभोक्ता खबर) किसान एकता संघ के पदाधिकारीयों का एक शिस्ट मंडल ग्राम सैदापुर बहगुल नदी पर खस्ताहाल रोड के निर्माण को लेकर उप जिला अधिकारी फरीदपुर निधि डोडवाल से मिलकर एक ज्ञापन सौपा।किसान नेता डॉ रवि नागर ने उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि ग्राम सैदपुर बहगुल नदी पर जब तक सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है तब तक रोड पर ईट का गट्टा या मिट्टी डालकर उसकी वैकल्पिक व्यवस्था कराई जानी जरूरी है। किसानों को गन्ने की ट्रॉली या खेतों पर जाने के लिए इसी मार्ग से गुजरना होता है जो जोखिम भरा है जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है शीघ्र ही अगर इस मार्ग का निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष युवा पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि इस संबंध मे पहले भी हम कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाना जरूरी है। प्रदेश महासचिव डा हरिओम राठौर ने कहा कि इस मार्ग से लगभग 100 गांव जुड़े हुए हैं जिसके खस्ता हाल होने से इन गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है।फरीदपुर उप जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया कि वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर शीघ्र ही इसकी समस्या का हल करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्यामपाल गुर्जर,मंडल अध्यक्ष बोहरन सिंह, तहसील अध्यक्ष भगवानदास,सुमित सिंह चौहान,शिवम पांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.