
क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी एवं एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने किया वृक्षारोपण


वृक्ष से ही बढता हमारा शान है क्योकि वृक्ष ही हमारे प्रकृति की पहचान है “ऋषि ठाकुर वन क्षेत्र अधिकारी फरीदपुर”
रिपोर्ट ,गौरव पांडे
फरीदपुर बरेली। (उपभोक्ता खबर) देश में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाए जाने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग फरीदपुर के वन क्षेत्रा अधिकारी ऋषि ठाकुर के नेतृत्व में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एडविन आयल फैक्ट्री के समीप राजमार्ग के किनारे एमएलसी कुबर महाराज सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल , उपजिला अधिकारी निधि डोड वाल ने पीपल ,बरगद, पाकड, सहजन के पौधो का वृक्षारोपण कर वन महोत्सव का श्री गणेश किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी कुबर महाराज सिंह ने कहा कि वन महोत्सव का उद्देश्य ही यही है कि हम सभी लोग कम से कम एक पेड़ या पौधा लगाएं ताकि आने वाली पीढियो को हम शुद्ध हवा दे सकें। विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी लाल ने कहा कि वृक्ष हमसे कुछ लेते नहीं है बल्कि हमें एक नया जीवन देते हैं पूरे देश में वन महोत्सव के जरिए विलुप्त हुए वनों को फिर से बनाए रखने के लिए बनीकारण अभियान शुरू किए गए हैं ।वन महोत्सव का त्यौहार पर्यावरण को बचाने के लिए एक सुंदर पहल है। कार्यक्रम में एमएलसी कुबर महाराज सिंह, विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी लाल, वन क्षेत्राधिकारी ऋषि ठाकुर, मनोज यादव उपवन क्षेत्रीय अधिकारी, विजय प्रकाश सिंह लोकेंद्र प्रताप सिंह, विक्रम चौधरी सहित वन विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।