बेखौफ चोरों ने दलित के घर में सेंध लगाकर हजारों के जेवरात व नगदी किया पार पुलिसिया गस्त की खुली पोल

0
Spread the love

बेखौफ चोरों ने दलित के घर में सेंध लगाकर हजारों के जेवरात व नगदी किया पार पुलिसिया गस्त की खुली पोल

 

सलोन कोतवाली क्षेत्र के मटका गांव की है पूरी घटना एक सिपाही के दम पर चल रहा हल्का

 

ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला रायबरेली

सलोन/ रायबरेली। जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भले ही दिन-रात पुलिस कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत देते हों किंतु कुछ पुलिस कर्मियों की लचर कार्यशैली से क्षेत्र में टुटपुंजिया गुंडे व चोर उधम मचा कर रखे हैं जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित मटका ग्राम सभा में आये दिन बेखौफ चोर ग्रामीणों के घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं किंतु खुलासे नाम पर पुलिस कागजी कोरम ही पूरी करते नजर आती है शुक्रवार की रात मटका गांव के साघन सहकारी समिति के किनारे एक दलित के घर में बेखौफ चोरों ने नकब लगाकर हजारों के जेवरात व नगदी पार कर दिए रोड के किनारे हुई वारदात को पुलिस को भनक तक नहीं लगी हद तो तब पार होती है जब घटना-स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित झारखंडेश्वर मंदिर परिसर में चल रही भव्य राम कथा में उमड़ी भीड़ को एक ही सिपाही सम्हालते नजर आता है रात-भर गस्त करने वाली पुलिस थाना पर रात बिताती है जिससे आये दिन चोरी की घटनाएं क्षेत्र में कारित हो रहीं हैं और पुलिस चोरों के कारनामों का तमाशा देख ग्रामीणों को खुलासे का झुनझुना पकड़ा कर मामले से पल्ला झाड़ लेती है अब देखना यह है की सलोन पुलिस रात्रि गस्त में सक्रिय होगी या फिर चोरों को अन्य घटनाओं को अंजाम देने के लिए खुलेआम छूट दे देगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.