रिस्ता हुआ कलंकित: डांट से नाराज कलयुगी बेटी ने मां व भाई को चाय में घोलकर पिलाया जहर

0
Spread the love

रिस्ता हुआ कलंकित: डांट से नाराज कलयुगी बेटी ने मां व भाई को चाय में घोलकर पिलाया जहर

 

गदागंज थाना क्षेत्र के पंपापुर गांव की है पूरी घटना जिला अस्पताल में दोनों की हालत नाज़ुक

 

पिता ने कहा इससे पहले मुझे भी दे चुकी है जहर किंतु मैं झेल गया था

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

रायबरेली। (उपभोक्ता खबर) इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए! इस लाचार महिला को शायद यह नहीं मालूम था की उसकी अपनी बेटी ही उसके व उसके दुधमुंहे बेटे की जान की दुश्मन बनने की शातिराने अंदाज से भूमिका अदा करेगी। एक कलयुगी व सनकी मिजाज की बेटी ने मां बेटी व भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है मां व भाई की डांट से नाराज सनकी मिजाज की युवती ने मां व भाई को धोखे से चाय में जहर डाल कर दे दिया हालत बिगड़ते ही महिला व किशोर को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उन दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है दरअसल पूरा मामला गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंपापुर खजुरी गांव का है जहां गुरुवार की सुबह मामूली डांट फटकार से नाराज चंद्र नरेश की 18 वर्षीय बेटी रोशनी ने चाय में जहर डालकर अपनी मां व अपने भाई के जीवन की रोशनी बुझाने का दुस्साहस किया किंतु वह असफल हो गई कलयुगी बेटी की मां गंगा देवी उम्र 35 वर्ष व मासूम भाई सूरज उम्र 10 वर्ष को चाय में जहेर पिला दिया, चाय पीने के बाद धीरे-धीरे दोनों की है हालत बिगड़ने लगी घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से परिजन दोनों मां-बेटे को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया जहां दोनों मां व मासूम बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं दबी जुबान में ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों की डांट फटकार के बाद बेटी ने मां व भाई को जहर दिया है। युवती के पिता ने कहा की इससे पहले भी मुझे जहर दे दिया था किंतु मैं झेल गया इस इसने घातक कदम फिर से उठा लिया। यदि सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले में प्रेम प्रसंग के कारण डांट फटकार लगाने की बात सामने आ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.