
समुदाय विशेष पर जुलूस के दौरान बेल का वृक्ष काटने का आरोप पुलिस की सक्रियता से टला विवाद


अराजक तत्वों ने धार्मिक आस्था भड़काने की कोशिश विफल गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र स्थित भीतर गांव का है पूरा मामला
अनुभव शुक्ला
गुरबक्शगंज/रायबरेली। समुदाय विशेष के कुछ अराजक तत्व धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भले ही उकसाया किन्तु दूरदर्शी सोच व कुशल कार्यशैली के धनी थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम की सक्रियता से बड़ा विवाद टल गया बताते चलें कि जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र स्थित भीतर गांव में हड़कंप उस वक्त मच गया जब मुहर्रम के जुलूस के दौरान जुलूस निकाल रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हिंदू आस्था में अपना विशेष महत्व रखने वाले बेलपत्र के पेड़ को काटने का गम्भीर आरोप लगा बेल पत्र के पेड़ काटने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई देखते ही देखते हिंदू समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए हिंदू समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला हिंदू समुदाय के लोगों ने बताया कि एक तरफ सावन का पवित्र माह चल रहा है बेलपत्र शंकर जी को चढ़ाते हैं जो काफी शुभ होता है हिंदू पक्ष के लोगों का कहना है कि हमें किसी दूसरे समुदाय के कार्यक्रम से कोई आपत्ति नहीं है परंतु अन्य समुदाय के लोगों को हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कोई अधिकार नहीं है वहीं उपस्थित लोगों का कहना है कि यदि कोई ठोस कार्यवाही ना हुई तो धरना प्रदर्शन हमारा आखिरी विकल्प होगा सूचना हलांकी सूचना मिलते ही गुरबक्श गंज थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया दोनों पक्षों को समझाने के बाद मामला शांत हो गया।
*बच्चों ने काटा था वृक्ष दोनों पक्षों में हुआ समझौता मौके पर शांति व्यवस्था कायम – थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम*
वहीं इस बाबत तेजतर्रार थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने बताया की किसी बच्चे ने बेल के वृक्ष को काट दिया था उसे यह नहीं मालूम था की ये किस किस्म का वृक्ष है सूचना मिलते ही दोनों पक्षों को समझा दिया गया है मौके पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम है मौके पर गुप्त रूप से पूरी निगरानी बनी हुई है जो भी शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा उस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।