ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन द्वारा टीवी मुक्त भारत की परिकल्पना की गई

0
Spread the love

ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन द्वारा टीवी मुक्त भारत की परिकल्पना की गई

 

रुद्रपुर राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 टीवी रोगियों को ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन द्वारा नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीवी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण किट का वितरण कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज शर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उन्होंने अवगत कराया की स्वास्थ्य मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा 2025 तक *टीवी मुक्त भारत की परिकल्पना* की गई है जिस हेतु विभाग के साथ-साथ टीवी रोगियों के प्रति पूर्ण सहानुभूति व इस रोग के खात्मे हेतु आम जनमानस सहित समस्त संस्थाओं की भूमिका अहम है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीवी मुक्त भारत की परिकल्पना की गई है।

जैसा कि देखा गया है पोषण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन संस्था द्वारा जनपद में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। अतः इस संस्था से यह अपेक्षा की जाती है की नि:क्षय पोषण योजना के तहत *”टीवी हारेगा देश जीतेगा”* अभियान को सफल बनाने हेतु इसी प्रकार अपना योगदान देते रहे। इस कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय पांडे, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश आर्य, चंद्रबली पुजारी, डी. एन. बेलवाल,सुनील सती,शुभम पपनोई,विजय वर्मा राजेश अरोड़ा योगेश पांडे, रीना सिंह एवं ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन के डीपीओ मोहित सक्सेना क्षेत्र समन्वयक अनुज सिन्हा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.