विधायक शिव अरोरा ने इंद्रा बंगाली कॉलोनी में किया सीसी रोड का लोकार्पण, बोले रूद्रपुर में हो रहे हैं लगातार विकास कार्य

0 121
Siv arora
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने इंद्रा बंगाली कॉलोनी में किया सीसी रोड का लोकार्पण, बोले रूद्रपुर में हो रहे हैं लगातार विकास कार्य

 

धर्मपाल सिंह, उपभोक्ता खबर

 

रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से स्वीकृत वार्ड नं 35 इंद्रा बंगाली कॉलोनी में सीसी रोड के निर्माण कार्य का विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी में वरिष्ठ नेता गणेश रॉय व बूथ अध्यक्ष अशोक रॉय ने नारियल फोड़कर लोकार्पण किया। विधायक शिव अरोरा बोले भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है ओर अगर वह विधायक है तो इन कार्यकताओ की ताकत पर है, इसलिए विधायक ने रोड का लोकार्पण भी बूथ के अध्यक्ष से करवाया ओर बोले कि कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है, विधायक शिव अरोरा बोले विधानसभा में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और बंगाली कालोनी भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है यह सदैव भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिलता आ रहा है , वही हमको उम्मीद है कि आने वाले 2024 के चुनाव में यहाँ की जनता का आशीर्वाद पुनः भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा ऐसा पूर्ण विश्वास है। विधायक बोले विकास कार्यो में कोई कमी नही आने दी जाएगी और क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से किये जा रहे हैं। इस दौरान पार्षद पति विनय विश्वास, महामंत्री राधेश शर्मा, गणेश राय, तपन मजूमदार, असीमानंद गोहा, मयंक कक्कड़, बिट्टू चौहान, विकास सागर, मनोज मदान, संजय हलदार, राज परगाई, सपन मण्डल, गोविंद , सुनील सागर, डंम्पी चोपड़ा, परमजीत ,सोनू वर्मा आलोक शील, अशोक नेगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.