रूद्रपुर श्री सनातन धर्म मंदिर भूरारानी में गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

0
Spread the love

रूद्रपुर श्री सनातन धर्म मंदिर भूरारानी में गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

 

इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी का तिलक कर उनकी आरती उतारी और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।

महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने सुबह श्रद्धालुओं को नाम दीक्षा दी उसके पश्चात प्रवचन करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में कभी भी जिसकी भी भलाई करो उसे भूल जाना चाहिए। किसी को भी भलाई करते समय यह नहीं सोचना चाहिए कि वह भलाई के बदले हमें कुछ देगा। अगर ऐसा सोचते हैं तो वह ठीक नहीं है। नेकी कर कुएं में डाल इस सूत्रवाक्य को जिंदगी में अपनाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि हमेशा किसी का भी बुरा करने की नहीं सोचना चाहिए क्योंकि कर्म और फल देना यह ऊपरवाले के हाथ में है। स्वामी धर्मदेव जी महाराज जी ने कहा कि अगर हम गुरु के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे तभी गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने का फायदा है। नहीं तो हम गुरु के सामने तो हांजी हांजी करें और जिंदगी में उनकी शिक्षाओं आत्मसात न करें तो उसका कोई भी लाभ नहीं। उन्होंने कहा कि अगर हम गुरु के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे तभी गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने का फायदा है नहीं तो हम गुरु के सामने तो हांजी हांजी करें और जिंदगी में आत्मसात न करें तो उसका कोई भी लाभ नहीं। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना मनुष्य के जीवन का कोई अर्थ नहीं है। हर व्यक्ति का किसी भी कार्य का गुरु अवश्य होता है। हर गुरु का हमेशा आदर सम्मान करना चाहिए। जो व्यक्ति दूसरों को गलत मार्ग पर चलने को प्रेरित करता हो, दूसरों का अहित चाहता हो, धर्म जाति के नाम पर समाज में लोगों को आपस में लड़वाता हो, बुराईयों व कुरीतियों को प्रोत्साहित करता हो कभी भी वास्तविक गुरु नहीं हो सकता। ऐसा व्यक्ति को मानव के वेष में समाज के लिए कलंक कहना ही उचित होगा। सच्चा गुरु वही होता है जो दूसरों को सद्कर्म करने, आपस में मिलकर रहने, जरूरतमंदों की मदद करने, माता पिता, गुरुजनों, बुजुर्गो, संत, महापुरुषों का सम्मान करने की शिक्षा देता हो। उन्होंने कहा कि जिन श्रद्धालुओं द्वारा नामदान लिया गया है वह प्रतिदिन गुरु के नाम का सिमरन अवश्य किया करें। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला रानी चुघ, वरिष्ठ भाजपा नेता, उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व समाजसेवी भारत भूषण चुघ, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश गांधी, कोषाध्यक्ष विजय अरोरा, गोविंद ग्रोवर, मनोज अरोरा, रामलाल कटारिया, रामकिशन खेड़ा, रमेश अरोरा, जगन गांधी, चंद्र प्रकाश चुघ, सुरेश छाबड़ा, अंकुर बत्रा, रोशन कालड़ा, चंद्रप्रकाश अरोरा, महिंद्र ढींगरा, अमित खत्री, दीपू ढींगरा, ज्योति ढींगरा, उषा गांधी, कौशल्या कटारिया, संतोष चुघ, पुष्पा हजरती, मधु कालड़ा आदि मौजूद थे। उत्सव का संचालन दीपक कटारिया ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.