आज राजकीय इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर मूर्ति में माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की

आज राजकीय इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर मूर्ति में माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की


इस अवसर पर डॉ गणेश उपाध्याय पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का नारा था उठो ,आगे बढ़ो तब तक चलते हो जब तक आप लक्ष्य की प्राप्ति नहीं करते । उन्होंने इतनी कम उम्र में भारतीय ही नही, अंतरराष्ट्रीय स्तर में भारत का नाम रोशन किया। उनकी प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके बताए हुए आदर्शों हम आत्मसात करें। निश्चित तौर पर हमेशा चाहे विद्यार्थी हो चाहे मनुष्य हो कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं हो सकता हैं। प्रधानाचार्य श्री एनबी चंद जी द्वारा विस्तार से स्वामी विवेकानंद जी के बारे में प्रकाश डालकर कहा कि हमें वास्तव में उनके आचरण आदर्शों पर चलना चाहिए । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉ बीसी भट्ट, एनपी सिंह , एनसी भट्ट, आनंद चौहान, अनिल कुमार ,अमरीश पटेल, सीडी कांडपाल ,राजेंद्र पंत, सुनील श्रीवास्तव, फकीर चंद, प्रकाश रावत ,गोविंद लाल आगरी, श्रीमती रानी बसेरा, निहारिका पांडेय, मंजुला कालरा, प्रभा राणा ,उमेश पांडे, भरत सिंह आदि विद्वान गुरुजनों के साथ विद्यार्थी जन ने श्रद्धांजलि अर्पित की।