विधायक शिव अरोरा ने की पेश कि मानवता की मिसाल बाइक दुर्घटना में सड़क पर घायल पड़े युवक को अपने वाहन से स्वयं ले जाकर हॉस्पिटल भर्ती करवाया

विधायक शिव अरोरा ने की पेश कि मानवता की मिसाल बाइक दुर्घटना में सड़क पर घायल पड़े युवक को अपने वाहन से स्वयं ले जाकर हॉस्पिटल भर्ती करवाया


उपभोक्ता खबर, धर्मपाल सिंह
रुद्रपुर। एक बार फिर से मानवता की मिसाल बने रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा आज अपने आवास पन्तनगर यूनिवर्सिटी कुलपति के साथ बैठक के लिये जा रहे थे, तो वही गाबा चौक के पास एक बाइक दुर्घटना ने घायल युवक जो जयपुर क्षेत्र से बताया जा रहा है तुरंत घटना स्थल पर पहुँचकर विधायक शिव अरोरा ने बिना किसी देरी किये अपने वाहन से फुटेला हॉस्पिटल स्वयं स्टिचर पर लेजाकर हॉस्पिटल भर्ती करवाया हालकि घायल युवा के पैर काफी जख्मी हो गया था जिस कारण उसका अत्यधिक रक्त रिसाव होने से चोट गम्भीर हो गयी थी। वही विधायक शिव अरोरा ने मानवता के नाते उसको उपचार के लिये स्वयं ले गये इससे पहले भी एक परिवार के दुर्घटना ग्रस्त होने का मामला सामने आया तब भी विधायक शिव अरोरा ने घायलों को हॉस्पिटल भर्ती करवाया था। विधायक बोले नर सेवा नारयण सेवा है और उन्होंने लोगो से अपील की हम कभी भी सड़क पर घायल देखे तो बिना किसी देरी किये मदद के लिये आगे आये क्योंकि आपकी यहां कोशिश किसी के घर के चिराग के जीवन को सुरक्षित कर सकती हैं। वही विधायक के इस कार्य की सराहना भी हो रही है। इसके बाद विधायक पन्तनगर यूनिवर्सिटी बैठक के लिये निकल गये ।