
दिव्यांगों के अंत्योदय राशन कार्ड क़ो लेकर जिलापूर्ति अधिकारी को सोपा ज्ञापन


रिपोर्ट, वसीम हुसैन
रुद्रपुर।(उपभोक्ता खबर) दिव्यांग सेवा संस्था द्वारा दिव्यांगों के अंत्योदय राशन कार्ड क़ो लेकर जिलापूर्ति अधिकारी क़ो ज्ञापन दिया!
जहाँ दिव्यांग सेवा संस्था के अध्यक्ष मो जीशान, दिनेश कोली, जतिन रॉय, अफसर अली,तपन विश्वास, सलमान, अजरुद्दीन, बादल, नईम, राकेश मंडल, जरीफ आदि सैकड़ो दिव्यांग मौजूद थे
दिव्यांग सेवा संस्था के सदस्यों ने कहा कि जबसे पेंशन प्रति माह हुई है तब से पेंशन की कोई समय सीमा नहीं
सभी दिव्यांग विकास भवन के चक्कर लगाकर थक जाते है अतः सभी ने मांग की पेंशन निर्धारित समय पर ही दी जाए जिससे उन्हें परेशानियां का सामना न करना पड़े