
चूका बीच की तर्ज पर विकसित होगा सप्तसरोवर पर्यटकों को यहां भी मिलेगी जंगल सफारी की सुविधा


रिपोर्ट, पिंकी भारद्वाज
पीलीभीत के कलीनगर क्षेत्र में चूका बीच की तर्ज पर विकसित किए जा रहे सप्तसरोवर पर एक सप्ताह के भीतर हटों की बुकिंग चालू होने की उम्मीद है। सैलानियों की सुविधा के लिए जंगल सफारी वाहनों की बुकिंग की सुविधा भी होगी। इसके लिए सफारी के कुछ वाहनों को सप्तसरोवर पर खड़ा रखने पर मंथन किया जा रहा है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज में सेल्हा गांव से सटे इलाके में सप्तसरोवर स्थित है। सप्तसरोवर का अंग्रेजी काल से इतिहास है। छह माह पूर्व पर्यटन को बढ़ावा देने व रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से पीटीआर प्रशासन ने प्रस्ताव बनाकर भेजा था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू किया गया।
दो टेंट वाली हट के अलावा कुल चार हट समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्माण शुरू हुआ। कार्य लगभग पूरा हो गया है। फिनिशिंग का काम चल रहा है। बुधवार को अफसरों ने बैठक कर सप्तसरोवर के संचालन के लिए इको समिति के जिम्मेदारी निभाने की बात कही।
सप्तसरोवर से बुक कर सकेंगे सफारी वाहन
इसके अलावा सैलानियों की सुविधा के लिए जंगल सफारी वाहनों की सप्तसरोवर से बुकिंग शुरू करने पर जोर दिया गया। एक सप्ताह के अंदर सैलानियों को सप्तसरोवर की सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि सप्तसरोवर पर सैलानियों को हटों के अलावा जंगल सफारी वाहनों की सुविधा भी मिलेगी। जल्द ही संचालन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में विचार विमर्श किया जा रहा है। कोशिश है कि यहां आने वाले पर्यटकों की किसी प्रकार की दिक्कत न आए।