श्री गणेश राम इंटर कॉलेज ने लहराया परचम हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में दिया शत प्रतिशत रिजल्ट

0
Spread the love

श्री गणेश राम इंटर कॉलेज ने लहराया परचम

 

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में दिया शत प्रतिशत रिजल्ट

 

✍️संतोष कुमार मिश्रा

यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट जारी होते ही छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने परिवार एवं विद्यालय परिवार से आशीर्वाद लिया एवं साथियों के साथ जश्न मनाया बताते चलें कि यूपी बोर्ड के रिजल्ट में श्री गणेश राम इंटर कॉलेज के होंनहारों ने अपना जलवा बिखेरा और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया श्री गणेश राम इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के विद्यार्थी कुशाग्र तिवारी ने 90.8% , ऋषि पाल ने 89.4%, पायल साहू ने 89%, आयुषी जायसवाल ने 86.2% एवं विपिन कुमार ने 81.8% अंक प्राप्त करके अपने विद्यालय एवं अध्यापकों के साथ साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया वहीं बात करें हाईस्कूल के रिजल्ट की तो ओमकार शुक्ला ने 93.8%, अर्जिता सिंह ने 92.6% , रोहित कुमार ने 91.6%, मानसी ने 89.3% एवं राधा सिंह ने 88.1% अंक प्राप्त किये

Leave A Reply

Your email address will not be published.