सिडकुल चौकी पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 520 ग्राम अवैध चरस के साथ चरस तस्कर को किया गिरफ्तार

सिडकुल चौकी पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 520 ग्राम अवैध चरस के साथ चरस तस्कर को किया गिरफ्तार


पंतनगर, उधम सिंह नगर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक(नगर),क्षेत्राधिकारी पंतनगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पंतनगर के निर्देश पर अवैध नशे के पदार्थो की तस्करी की रोकथाम,आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दिशा निर्देशो का पालन कराने हेतू थाना पंतनगर पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 14/03/2024 की शाम के समय पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग कर रही थी तभी कार ट्रीबर रंग सफेद जिस पर UK04TB5832 को पुलिस टीम द्वारा रोकने का ईशारा किया गया परंतु भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा पारले चौक से पहले घेराबंदी कर इंटरपम्प कम्पनी सिडकुल के पास पकड लिया । गाडी में चालक की सीट के नीचे मैट के नीचे से एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर काले रंग का बत्तीनूमा चरस कुल 520 ग्राम बरामद हुई युवक द्वारा बताया गया चरस को बताया गया कि उक्त चरस को दिल्ली बेचे के लिए ले जा रहा था 20.20 बजे गिरफ्तार किया गया युवक के विरुध थाना पंतनगर में F.I.R NO 50/24 धारा 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त . मनीष कुमार पुत्र दया राम निवासी तल्ला भैसकोट थाना नाचनी जिला पिथौरागढ उम्र-24 वर्ष