जीजा को लेकर शादी करने कोर्ट पहुंची साली, मना करने पर जीजा को पीटा, जबरन मांग में भरवाया सिंदूर

0 9
Siv arora
Spread the love

जीजा को लेकर शादी करने कोर्ट पहुंची साली, मना करने पर जीजा को पीटा, जबरन मांग में भरवाया सिंदूर

पीलीभीत। (उपभोक्ता खबर) जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी संजीत की शादी 12वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। इसी बीच उसकी पत्नी कहीं चली गई तो उसने मानिकपुर में दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद वह अपनी ससुराल आता रहा।

तहसील में शुक्रवार को प्रेम-प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया। यहां एक युवती अपने ही जीजा के प्रेम में इस कदर पागल हो गई कि उसे बहन के सुहाग का भी ख्याल नहीं रहा। वह अपनी बहन की सौतन बनने की ठान ली। जीजा से शादी करने के लिए साली ने हंगामा भी किया। इंकार करने पर साली ने जीजा की चप्पलों से पिटाई भी की। काफी देर तक चले हाईवोल्टेज ड्रामा मांग में सिंदूर भरने के बाद ही थमा।

पीलीभीत जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी संजीत की 12 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। इसी बीच उसकी पत्नी कहीं चली गई तो उसने मानिकपुर में दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद वह अपनी ससुराल आता रहा। इस बीच उसका चक्कर साली से चल गया। दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे, लेकिन परिजनों को पता नहीं चल सका। शुक्रवार को साली जीजा को लेकर कुंडा तहसील पहुंच गई और शादी का दबाव बनाने लगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.